Menu
blogid : 10910 postid : 38

ख़ामोशी

pragati pari
pragati pari
  • 36 Posts
  • 85 Comments

में चुप हु क्यों चुप हु मे
दिल में तो कितना कुछ है कहने को फिर भी चुप हु में
दिल की बाते कहना आसन कब हुआ है
जो कह दिया किसी ने तो कोई इल्जाम ही लगा है
शायद यही वजह है की चुप हु में
चुप हु में क्यों चुप हु में
यु तो कभी कभी ख़ामोशी भी बोलती है
दिल के अल्फाजो को इशारो से खोलती है
पर समझ नही आता क्यों चुप हु में
धड़कने चीख रही है सांसो से आवाज आ रही है
फिर भी आलम ये है की चुप हु में
क्यों चुप हु में
इस मतलबी दुनिया में बोले भी तो क्या
दिल के राज़ खोले भी तो क्या
इसलिए शायद चुप हु में
क्यों चुप हु में
दिल के गुब्बार को कब तक दिल में रख पाउगी
देखते है आखिर कब तक चुप रह पाउगी में

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply