Menu
blogid : 10910 postid : 37

यहाँ भी सजा औरत को हि-JAGRAN JUNCTION FORUM

pragati pari
pragati pari
  • 36 Posts
  • 85 Comments

५ साल की बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी मनोज के परिवार वालो का उसके गाव वालो ने सामाजिक बहिस्कार कर दिया है उनकी सजा ये है की वो एक अपराधी के परिवार से तालुक रखते है
ये केसा इन्साफ है ?? मेरी समझ से तो परे है
एक माँ कभी भी अपने बच्चे को रेप करने की सीख नहीं देती एक पत्नी कभी नहीं चाहेगी की उसका पति किसी और लड़की को हाथ भी लगाये फिर उन्हें किस बात की सजा दी जाये ये तो वही बात हुई की पुरुष कोई भी गलती कर दे सजा औरत के हिस्से हि आयगी / रेपिस्ट के परिवार को सजा देना कहा का न्याय है होना तो ये चाहिए की कोई भी गुनाहगार सजा से बच न सके पर हमारे सिस्टम में वो तो अक्सर बच जाते है और किसी को भी सजा दे कर हम अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला छाड़ लेते है हमारी पंचायते कब कौन सा फेसला सुना दे भगवान जाने ये वही सिस्टम है जो कभी कभी रेपिस्ट के साथ रेप का शिकार लड़की की सामाजिक दबाव बनाकर शादी करा देता है बिना ये सोचे की उस लड़की के मन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा उसके लिए तो समाज में इज्जत बनी रहनी जरुरी है भले किसी के सपने और जिंदगी तबाह हो जाये उसके बाद वो वहशी अगर दोबारा फिर किसी लड़की की इज्जत से खेलता है तो ऐसे में दो जिंदगी बिना किसी कसूर के बर्बाद होती है क्या यही न्याय है ???????????????????

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply