Menu
blogid : 10910 postid : 15

मानवता के दुश्मन JAGARAN JUNCTION FORUM

pragati pari
pragati pari
  • 36 Posts
  • 85 Comments

मानवता के दुश्मनों पर कब तक रहम करेगे
अजमल कसाब की फासी के बाद हमारे देश मे कई जगह खुशिया मनाई गई फेसबुक स्टेटस आदि से भी कई लोगो ने कसाब की फ़ासी का सम्रथन किया तथा इस बात की ख़ुशी मनाई की दर से ही सही एक सही फैसला आया देश का एक बड़ा तबका इस बात का इंतज़ार कर रहा था की कब वो दिन आयगा जब मानवतानों के इन दुश्म को उनके किये की सजा मिलगी
पर इन सब के बीच एक नयी बहस को जनम मिला है कुछ मानवतावादियों का मानना है की कसाब की मौत की
इस प्रकार ख़ुशी मानना गलत है मौत किसी की भी हो वह दुखदायी घटना है इसका जश्न मानना गलत है
ऐसे मे यह बहुत बड़ा सवाल हमारे सामने आता है की हमारी संस्कृति को देखते हुए कसाब की मौत का जश्न मानना कहा तक सही या गलत है ??
मुझे नहीं लगता की कसाब की मरतु के बाद भारत मे जो खुश की लहर छाई है उसमे कही भी कुछ गलत है मन की हमारी संस्कृति उदारता की है हमे दुसरो के दर्द पर खुश होना नहीं सिखाया जाता चाहे वो व्यक्ति हमारा दुश्मन ही क्यों न हो परन्तु यहाँ बात अलग है कसाब जसे लोग आपके या मेरे नहीं साडी मानवता के दुश्मन है और असे लोगो को सजा मिलना अत्यंत आवश्यक है ऐसी सजाये और लोगो को ऐसी गलतिय करने से रोकती है कहते है पाप से नफ़रत करो पापी से नहीं परन्तु पापी को उसके पाप की सजा न मिलना कही न कही पाप को बढावा देने जसा है कसाब को सजा तो बहुत पहले हो जानी चाहिए थी सजा मे होने वाली देरी अप्रदियो के मंसूबो को कही न कही बढावा देने का कार्य करती है हमारा देश एक लोकतान्त्रिक देश है इसलिए इतने बड़े अपराधी के साथ भी हमने मानवता ही दिखाई उसे सजा पूरी क़ानूनी प्रकिया के सही प्रकार से पूरण होने पर ही दी गयी हमने कही कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई परन्तु अगर सजा मे अगर और अधिक देरी होती तो वह एक गलत सन्देश दुनिया तक पहुचती इससे तो यही साबित होता की कोई भी आकर हमारे देश मे कुछ भी करे हमे फरक नहीं पड़ता हम सब कुछ भुला देते है कसाब की सजा पर हमारे देश मे जश्न मानाने का एक कारण ये भी है की कही न कही हमारे मन मे यह सवाल आने लगा था की कसाब को कभी सजा होगी भी या नहीं?? कारन साफ़ है संसद हमले के आरोपी अजमल कसाब को आज तक सजा नहीं मिली जश्न मन कर हमारे देश की जनता कसाब या पकिअस्तान को कोई सन्देश नही दे रही थी बल्कि हमारे ही देश के राजनेताओ को सरकार को सन्देश देना चाहती है की आखिर हम क्या चाहते है ???
हम नहीं चाहते की सर्कार ऐसे लोगो के साथ कोई रहम बरत कर उन्हें उनकी गलतिय दोहराने को कोई भी दूसरा मौका दे ,,,,,,,,,,,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply