Menu
blogid : 10910 postid : 16

बेटिया पराया धन ????jagaran junction forum

pragati pari
pragati pari
  • 36 Posts
  • 85 Comments

बेटिया पराया धन होती है यह कहावत तो हम सबने कही न कही तो सुनी ही होगी
आज के दौर मे यह कितना प्रासंगिक है ये सोचने वाली बात है आज के दौर मे हर जगह लडकिया लडको से कंधे से कन्धा मिलकर चल रही है किसी भी मामले मे वो लडको से पीछे नहीं है फिर भी आज भी हमारे सम्माज मे लडकियों को पराया धन ही मन जाता है आखिर क्यों ???आज लड़की को बहार निकल कर जॉब करने की आज़ादी तो है पर उस जॉब की कमाई आज भी उसके पेरेंट्स लेने मे संकोच करते है beta कमाकर माँ बाप का खर्चा उढाये तो उन्हें ख़ुशी मिलती है पर अगर माँ बाप बेटी की कमाई पर जीवन यापन कर रहे है तो आज भी हमारे देश मे इसे हेय द्रस्ती से देखा जाता है
जिंदगी के सफ़र मे सफलता की सीढिया चड़ना लडकियों के लिए आसन है परन्तु समाज की मानसिकता को बदलना बहुत मुश्किल सदियों से चली आ रही परम्पराए और मानसिकता आज भी लड़की को पराया धन ही मानती है एक तरफ हम लड़के लडकियों की समानता की बात करते है पर आज भी निम्न या अनपढ़ तबके मे ही नहीं बल्कि अधिकतर घरो मे कही न कही लड़के लड़की मे अंतर देखने को मिल जाता है ऐसा नहीं है की माँ बाप को लडकिय प्यारी नहीं होती पर कही न कही सामाजिक मान्यता आकार उनकी मानसिकता को प्रभावित करती है ऐसा नहीं है की हम बदल नहीं रहे पर जरुरी बदलाव अभी भी नहीं हुआ है कन्या भ्रूण हत्या दहेज़ प्रथा आज भी कायम है इसके लिए हम सबको प्रयास करने होगे तभी कुछ हो सकता है जब तक हम इस बात को नहीं समझेगे की बेटिया पराया धन नहीं आपके घर का अनमोल रतन है तब तक हम प्रगति के पथ पर आगे नहीं बाद पायगे ,,,,,,,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply